पुलिस ने किया बड़े़ सेक्स रैकेट का खुलासा, किराए के कमरे में चल रहा था गंदा धंधा
नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश का चमक दमक वाला शहर नोएडा में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। सेक्स रैकेट को एक महिला किराए के मकान में चला रही थी। पुलिस ने महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार करके और दो महिलाओं को रेस्क्यू किया है। इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 2100 रुपए कैश और कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गिरफ्तार की गई महिला सरगना अपने अन्य साथियों के साथ सलारपुर में एक जगह किराए का कमरा लेकर पिछले 12 दिनों से सेक्स रैकेट चला रही थी। सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-39 पुलिस और एएचटीयू टीम ने छापा मारा। छापेमारी में महिला सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो महिलाओं को भी रेस्क्यू करवाया। इस मामले में डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना-39 पुलिस को सलारपुर के एक मकान में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद एसीपी फर्स्ट एएचटीयू की टीम ने छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक महिला भी गिरफ्तार हुई है। डीसीपी ने बताया कि महिला को रैकेट का सरगना बताया जा रहा है। साथ ही दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। मौके से कई मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार