बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
सुल्तानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया। इसमें बिटिया के जन्म पर कार्यक्रम का आयोजन कर मिठाई का वितरण किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। सरकार बेटियों को लेकर गंभीर है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पर नजर है। कन्या सुमंगला योजना से बेटियों की शिक्षा को लेकर भविष्य सुरक्षित हो रहा है।एसडीएम महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर 18 बेटियों की मां को बधाई पत्र व वस्त्र देते हुए मिठाई दी। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी बल्दीराय डॉ राजेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य नरेश चन्द्र उपाध्याय दीपू, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार