होली के दिन गंभीररूप से घायल युवक ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हारा
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। होली के त्यौहार के दिन मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान जिंदगी और मौत के बीच जंग में जिंदगी की जंग हार गया। 1 सप्ताह पहले गंभीर रूप रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। घायल युवक ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया है। इस मामले में घायल युवक की पत्नी ने दो हमलावरों को नामजद करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पूरी घटना में कोतवाली देहात एसओ का लापरवाही भरा रवैया सामने आया है। घायल युवक ट्रामा सेंटर में बोलने चालने की अवस्था में था लेकिन एसओ कोतवाली देहात ने मामले को हल्के में लेते हुए न तो ट्रामा सेंटर पहुंचे और न ही किसी की गिरफ्तारी करवाई। आज बुधवार की सुबह ट्रामा सेंटर घायल युवक की मौत हो गई। कोतवाली देहात थाने में मृतक की पत्नी उर्मिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि हुआ 8 मार्च को उसके पति खेत देखने के लिए घर से निकले थे।तभी उन्हें जानकारी मिली की उनके पति पर बदनाश चकरपुर गांव में ईंट गुम्मों से दिनदहाड़े हमला कर दिया गया। घटना के बाद से सुरेश की हालत बिगड़ती चली गई। सुरेश की मौत की सूचना से अहिमाने गांव में मातम पसरा है।
Tags
अपराध समाचार