पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन
छिंदवाड़ा। बिछुआ के शासकीय महाविद्यालय में 22 मार्च 2022 2023 को वार्षिक स्नेह स्नेह सम्मेलन का समापन हुआ समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.पी. यादव ने स्नेहा स्नेहा सम्मेलन प्रभारी डॉ.पूजा तिवारी डॉ.साक्षी सहारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रमोद विश्वकर्मा एवं स्थानीय मीडिया कर्मियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ आयोजन में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन व वंदना की गई इसके पश्चात वार्षिक स्नेह सम्मेलन तीन दिवस में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही एनसीसी कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं वर्षभर हुए खेलकूद स्पर्धा में जो विद्यार्थी जिला एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए उन्हें भी प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए इसके पश्चात प्राचार्य डॉ.आर.पी. यादव ने कहा कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों ने हर विधा में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया जिसके लिए सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं साथ ही मीडिया कर्मियों को प्रमाण पत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।अंत में महाविद्यालय के समस्त स्टाप व छात्र छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
Tags
विविध समाचार