ग्राम दिखितवारा में अयोजित श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे हैं कथा श्रवण
बांदा। कथा व्यास पण्डित सीताराम द्विवेदी जी (तुर्रा वाले) के मुखारबिंद से रविवार चतुर्थ दिवस की कथा में बलि बामन चरित्र, राजा अमरीश की कथा, ध्रुव महिमा के साथ राम जन्म की कथा एवं श्रीकृष्ण अवतार एवं जन्मोत्सव मनाया गया। आचार्य श्री ने कहा जिस प्रकार से भगवान कृष्ण का जन्म से लेकर उनके जीवन पर आधारित यह कथा सुनाई गया तथा मनुष्य को भी भगवान की इस महिमा का वर्णन अगर अपने ह्रदय की भावनाओं सहित दिल में उतारे तो कहीं न कहीं मनुष्य का कल्याण हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ भगवान राम का जन्म हुआ। आचार्य श्री ने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म तथा उनकी जीवनशैली पर अगर प्रकाश डाला जाए तो मनुष्य कहीं न कहीं कृतार्थ हो सकता है। श्री रामचरितमानस में ऐसे ही नहीं लिखा है कि कर्म प्रधान विश्व करि राखा जो जस करहिं सो तस फल चाखा।संगीत की भूमिका में पंडित संजू शुक्ला कनवारा तथा तबले कि संगत पर सुनील भाई अतर्रा संगीत के माध्यम से भक्तों को भगवान के जन्म पर ग्राम दिखितवारा मोहतरा के लोग मंत्रमुग्ध होकर नाचने और थिरकने लगे। कथा परीक्षित कमला गौतम पत्नी उमादत्त गौतम हैं। ग्राम के सभी लोग उपस्थित हुए जिसमे भगवानदीन गौतम, चंद्रभूषण गौतम, रामकुमार गौतम, बबलू गौतम, सुधीर गौतम, राकेश द्विवेदी, कमलेश द्विवेदी, रस्सू गौतम, आशीष द्विवेदी, राजा मिश्र, सत्यकीर्ति गौतम, विकास, अजय, अतुल, राजा अमित, अनुराग, टप्पू आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार