टीएसआई अनूप सिंह ने ट्रिपिलिंग कर रहे अपने ही सहकर्मियों का काटा चालान एवं दी चेतावनी
सुलतानपुर। ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाले वर्दीधारी स्वयं ट्रिपलिंग करते निकले शीर्षक से सोशल मीडिया पर खबरों का संज्ञान लेते हुए यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह ने अपने ही अधीनस्थों का किया चालान और दिया चेतावनी। इस संबध में जब टीएसआई अनूप सिंह से बात हुई तो उन्होने कहा कि जब हम ही यातायात नियम का पालन नहीं करेगें तो हम कैसे दूसरो से करवाएंगें। यातायात उप निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर से पता चला कि जो तीन लोग मोटरसाईकिल से यात्रा करते नजर आ रहे है, वो यातायात विभाग से जुडे हुए है। त्वरित कार्यवाई करते हुए बाईक का चालान करते हुए उन्हें चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि भविष्य में ऐसी गलतियों की पुनरावृति नही होनी चाहिए।
Tags
विविध समाचार