लंबित एवं डिफाल्टर संदर्भ के निस्तारण हेतु आईजीआरएस की बैठक में दिए गए निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन व राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 60786 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 58682 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये तथा 2098 लंबित सन्दर्भ व 06 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर में हस्ताक्षरित ओएमयू को धरातल पर उतारने के लिये निवेशकों को भूमि, विद्युत, वन विभाग सहित अन्य विभागों से एन.ओ.सी. की समस्याओं पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र निवेशकों को एनओसी उपलब्ध कराने का कार्य किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार