कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक पीके तिवारी द्वारा होली पर जरूरतमंदों में वितरित की गई सामग्री
बाजार शुक्ल अमेठी। "परहित सरिस धर्म नहिं भाई" अपनी कुशल कार्यशैली से लोगों के दिलों में राज करने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लिया करते हैं। जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनके सुख दुख में शामिल होते रहते हैं। उन्होंने सर्दी में संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के सौजन्य से जरुरतमंदों में गर्म शाल और कम्बल तथा कपड़े वितरित किए थे और होली के पावन पर्व को देखते हुए असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर यथासंभव होली की सामग्री मैदा, सूजी, चीनी, रिफांइड एवं मेवा वितरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से मुलाकात कर और सहायता करने से मन को संतुष्टि मिलती है वहीं पात्रों ने सामग्री पाकर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों के सहयोग से भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
Tags
विविध समाचार