तेलई बेलवा में पायनियर इंग्लिश स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ
देवरिया। अंग्रेजी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय ब्रांड बन चुकी संस्था पायनियर अब तेलई बेलवा में पायनियर इंग्लिश स्कूल के रूप में नर्सरी से 8 तक की शिक्षा प्रदान करेगी, जिसका शुभारंभ महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉक्टर राजीव सक्सेना के हाथो, बतौर मुख्य अतिथि हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना गाकर सान्या सिंह ने किया। पायनियर के डायरेक्टर ने मुख्य अतिथि को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। को-ऑर्डिनेटर ज्वाला प्रजापति ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संरक्षक दिनेश यादव ने विशिष्ट अतिथि पी के शर्मा, प्रो. रमेश कुमार यादव एवम आचार्य पंडित धनंजय पांडे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शर्मा जी ने जल और वन की महत्ता को रेखांकित किया। सक्सेना जी ने अपने उद्बोधन में अंग्रेजी स्कूल की जरूरत पर बल दिया। उक्त अवसर पर बलराम सिंह, मादनपाल सिंह, डॉक्टर अनन्वय सिंह, तेजप्रताप शाही, प्रवीण शाही, सौरभ श्रीवास्तव, भगवान दिन, प्रमोद यादव, रामा यादव, खुशहाल प्रजापति, रामप्रसाद तिवारी, मंगेश गुप्ता, प्रिंस तिवारी, आलोक पांडे, जितेंद्र, शैलेश, मनीष, रजनीश, विनय शुक्ला, विकास सिंह, पंकज सिंह, बृजभूषण सिंह, अर्जुन, कुलदीप, इंद्रजीत प्रजापति आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। डायरेक्टर बृजेश सिंह ने अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा की मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों को हाई क्लास एजुकेशन लो फी पर उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है, साथ ही अंग्रेजी बातचीत के साथ उर्दू विषय की शिक्षा का विकल्प भी पायनियर इंग्लिश स्कूल में मौजूद होगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन सागर पांडे तथा सान्या सिंह ने किया।
Tags
शिक्षा समाचार