संचारी रोग नियंत्रण के लिए किया जाये व्यापक प्रचार प्रसार- सीडीओ

संचारी रोग नियंत्रण के लिए किया जाये व्यापक प्रचार प्रसार- सीडीओ

केएमबी अजय कुमार पाल

सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु बैठक आयोजित की गयी, जिसमें वर्ष 2022 की भांति वर्ष 2023 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक तरीके से अभियान जनपद में चलाये जाने पर गहन विचार विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 तक जनपद में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वर्ष 2022 में संचालित की गयी सभी गतिविधियों की पुनः विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें, ताकि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की शुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत विभिन्न सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की विभागवार, समयवार एवं प्रत्येक दिन की सूचना डिजिटल डायरी बनाकर जिला मुख्यालय पर प्रेषित करने के निर्देश दिये। 
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी बंसीलाल यादव ने समस्त सम्बन्धित विभागों को राज्य स्तर से जारी समय सारिणी के अनुसार  विभिन्न क्रिया कलाप सम्पादित करने का अनुरोध किया तथा साथ ही कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त विभागों को राज्य स्तर से निर्धारित कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 लालजी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, अपर पशु चिकित्सा अधिकारी एस.एस. यादव सहित यूनीसेफ, डब्ल्यूएचओ सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, ब्लाक स्तरीय अधिकारी, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व चिकित्साधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال