कृष्णा जनकल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) से मुलाकात कर किया सम्मानित
बाजार शुक्ल अमेठी। अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में लोगों के दिलों में राज करने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पीके तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं ने आज पूरब गांव स्थित एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) भूपेन्द्र शुक्ला के आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दी एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद लिया। बताते चलें कि भूपेन्द्र शुक्ला समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज उन्हें सम्मानित दृष्टि से देखता है। शुक्ला ने कहा कि समाजसेवी पीके तिवारी जो कि संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक हैं, समाज के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य करते रहते हैं जो समाज के लिए गौरव पूर्ण बात है, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं समाजसेवी पीके तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर भविष्य में और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एडिशनल कमिश्नर जीएसटी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेते रहते हैं। उक्त अवसर पर सज्जन पाठक, प्रकाश मिश्रा, लाल शंकर सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार