गोमती नदी में डूबकर युवक की दर्दनाक मौत, गोसाईंगंज पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
सुल्तानपुर। जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वह चार लोगों के साथ नदी की ओर गया हुआ था। थाना क्षेत्र के सुरौली गांव के विपिन कुमार(18) पुत्र राम सुंदर रविवार सुबह गांव के विक्रम, कादिर, गन्ने व कामिल के साथ गोमती नदी की ओर गया हुआ था। सुबह वह संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में डूब गया। युवक के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे युवक की तलाश में जुट गई। शाम करीब पांच बजे बरुई घाट के पास युवक का शव बरामद हुआ।पुलिस ने मृतक युवक की माँ गोमती देवी की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि सूचना के अनुसार युवक साथियों के साथ नदी की दूसरी तरफ बांस काटने को जा रहा था। गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
Tags
विविध समाचार