जाम के कहर से कराहता जनपद सुल्तानपुर, जिले की यातायात व्यवस्था ध्वस्त
सुल्तानपुर। जिले में लगने वाले जाम से आए दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।जाम की समस्या से पूरे नगर वासी जूझते नजर आ रहे हैं। बस अड्डे से लेकर जिला अस्पताल होते हुए सब्जी मंडी फ्लाईओवर अमहट तक लंबी लंबी गाड़ियों की लाइन से राहगीर परेशान एवं हलकान है। जाम में फंसे मरीजों की हालत और ही दयनीय है। मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस गाड़ियां सायरन की आवाज लगातार बजा रही लेकिन जाम के कारण उनके इलाज में भी बाधा पड़ रही है। जिले की यातायात व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है।सब्जी मंडी फ्लाईओवर के पास यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक ही गार्ड नजर आये। ऐसे में यातायात व्यवस्था कैसे सुव्यवस्थित होगी बड़ा सवाल है।
Tags
विविध समाचार