साजिश रचने में माहिर पूर्व प्रधान विरोधियों को फंसाने का नहीं गंवाते कोई मौका
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। साजिश रचने में माहिर पूर्व प्रधान एक बार फिर सवालों के घेरे में साजिश रच फर्जी मुकदमे में फसाने की फिर कर रहा है कोशिश। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बहुचर्चित कमनगढ़ गांव से जुड़ा है जहां ग्राम प्रधान नूरजहां पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद अंसार का आरोप है कि बीते 5 फरवरी 2023 को गांव के ही तबरेज आलम उर्फ बाबर पुत्र निजाम फौजी की हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंक दिया गया था। इस घटना में निजाम फौजी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में तीन नामजद आकाश, धर्मराज उर्फ धनी व सत्यम तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा धर्मराज व आकाश को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया जबकि अभियुक्त सत्यम अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। ग्राम प्रधान नूरजहां ने कहा इसी मामले में पूर्व प्रधान इमरान द्वारा निजाम फौजी को ढाल बनाकर हमारे बेटे सानू व छोटे भाई आरिफ को फंसाने की कोशिश की जा रही है। इसकी जानकारी मुझे 14 मार्च को उस वक्त हुई जब सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही खबर में हमारे बेटे व छोटे भाई को निजाम फौजी द्वारा उक्त मुकदमे में फंसाने की बात कही जा रही थी। प्रधान नूरजहां ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी पूर्व प्रधान इमरान द्वारा प्रधानी के चुनाव में अपने आपको चुनावी मैदान में कमजोर पाते हुए अपने ऊपर गोली चलवा कर हमारे बेटे बाबू व सानू को फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश की गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान पूर्व प्रधान इमरान द्वारा खुद को गोली मरवाने का खुलासा हुआ और पूर्व प्रधान को साजिश रचने के जुर्म में जेल जाना पड़ गया। इसी तरह एक बार फिर साजिश रचने में महारत रखने वाले पूर्व प्रधान इमरान द्वारा हमारे बेटे व भाई को फर्जी मुकदमे में हंसाने की कोशिश की जा रही है। ग्राम प्रधान नूरजहां ने पुलिस अधीक्षक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। फिलहाल थानाध्यक्ष कोतवाली देहात का कहना है विवेचना प्रचलित है पुलिस की पहली प्राथमिकता यह होगी कोई गलत व्यक्ति नहीं फसने पाएगा और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।
Tags
विविध समाचार