पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार, सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा
सुल्तानपुर। मोतिगरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे दोनों के पैर में लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है। अवंतिका रेस्टोरेंट के मालिक आलोक आर्या पर हमले में नामजद रहे हिस्ट्रीशीटर रमन सिंह व राहुल धुरिया के रूप में बदमाशों की पहचान हुई। दोनों बदमाशों पर हैं दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर एसपी सोमेन बर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। मोतिगरपुर के दियरा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों अपराधी गिरफ्तार हुए। एसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।