अंतरराष्ट्रीय कराते स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र पवार ने रेफरी परीक्षा में हासिल किया द्वितीय स्थान
छिंदवाड़ा। बिछुआ में ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय रेफरी कोच, जज सेमिनार का आयोजन 19 मार्च ग्वालियर में आयोजित किया गया। जिसमें बिछुआ नगर के खेल प्रशिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता अंतर्राष्ट्रीय कराते स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र पवार ने भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए रेफरी परीक्षा में सम्मिलित होकर मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बता दे इस परीक्षा के अंतर्गत संपूर्ण मध्यप्रदेश से 35 जिलों के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, देवेंद्र पवार की इस उपलब्धि पर हॉकी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर मेंबर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मध्य प्रदेश। राहुल दुबे अध्यक्ष ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मर्सकोले, ऑल इंडिया मीडिया प्रदेश प्रभारी श्रवण कामडे़, ऑल इंडिया मीडिया प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, ऑल इंडिया मीडिया प्रदेश संगठन मंत्री हेमराज मांडेकर एवं संस्कृति मंच एवम साई स्पोर्ट्स अकेडमी बिछुआ जिला छिंदवाड़ा के सभी सदस्यों ने उन्हें इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना। साथ समस्त खेल प्रेमी अर्जुन कामड़े, परमांद गाकरे, शिवजी चोरियां पत्रकार, जितेंद्र शेरके, नितेश चोरिया मित्रो के बीच में उत्साह का माहौल है।
Tags
खेल समाचार