पारा चौराहे पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई साईं बाबा की भव्य पालकी
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर साईं बाबा की भव्य पालकी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी के साथ लगे रहे। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहा के सुरेश मौर्य साईं बाबा भक्तों के द्वारा साईं बाबा की भव्य पालकी व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से रथ यात्रा के साथ साईं बाबा की पालकी पारा चौराहे होते हुए बल्दीराय रोड हनुमान मंदिर, अलियाबाद ग्रामसभा स्थित पाचोपीरन दरगाह पर चद्दर चढ़ाया और पूरे किशुनदत्त हनुमान मंदिर पर पूजा आराधना के साथ प्रसाद वितरण कर क्षेत्र का भ्रमण किया। साईं बाबा की पालकी हिंदू और मुसलमानो दोनों धर्मों का समागम देखने को मिला। काफी दूर से आए साधु-संन्यासियों के साथ डीजे पर नव युवक व युवतियां थिरकते हुए जयकारों के साथ भक्तमय वातावरण बना रहा। इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश, थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज सी एच सोनकर, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य, उपाध्यक्ष डॉ समीम खान, पारा चौकी प्रवक्ता राहुल दूबे, वल्लीपुर चौकी सचिव हरीराम मौर्य, कृष्ण राम अग्रहरि, राजकुमार यादव, राजेश कुमार मौर्य सुरेश गुप्ता, पूर्व प्रधान पारा महेशचंद्र जयसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी, ननकऊ साहू, हरीराम मौर्य, शुभम गुप्ता, बद्रीनाथ साहू, विशाल जयसवाल उर्फ बजरंगी, इंद्रेश यादव, अमित कुमार मौर्य, अमरनाथ कनौजिया, राजू सोनी, शुभम अग्रहरी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ मुस्तैद रही।
Tags
विविध समाचार