सिंहपुर के उसरहा गाँव में निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण चिकित्सा शिविर आयोजित
सिंहपुर, अमेठी। इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र मुन्शीगंज अमेठी की तरफ से सिंहपुर विकासखंड के उसरहा गाँव में निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. एस पी त्रिपाठी के द्वारा शिविर में 400 लोगों के आंखों का जाँच किया गया। वहीं 104 मरीजों को बेहतर इलाज एवं ऑपरेशन के लिए अस्पताल बुलाया गया। 160 मरीजों को नजर का चस्मा प्रदान किया गया यहाँ से जाँच करवाये हुए मरीज ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाऐंगे। शिविर में दिखाए हुए मरीजों का निशुल्क में ऑपरेशन किया जाएगा एवं साथ ही साथ काला चश्मा और दवा भी दी जाएगी। शिविर का उद्धघाटन वरिष्ठ समाजसेवी गोपी चन्द्र बाजपेयी, डाक्टर एस पी त्रिपाठी और अभिषेक गोपी बाजपेयी (सह नेत्र शिविर आयोजक) के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस मौके पर कल्पनाथ यादव, रीना, अल्का, अशोक कुमारी, सलोनी सहित अस्पताल के स्टॉफ ने अपनी सेवा दी। शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए बाजपेयी ने कहा कि आँखें कुदरत की अनमोल सौगात है। इसे सहेजकर रखना हम सबों के लिए जीवनपर्यंत सुखदायी है।वहीं चिकित्सकों ने लोगों ने को संबोधित करते हुए कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है। स्वास्थ्य की दृष्टि से हम आज भी विकसित देशों से काफी पीछे हैं। आंख शरीर का सबसे कीमती और महत्वपूर्ण अंग हैं। इनकी नियमित और सजगता से देखभाल करना जरूरी है। शिविर में आसपास के गांवों के 400 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। इस शुभ अवसर पर बेचू लाल, राम सुंदर यादव पप्पू, मुकेश विश्वास, आदर्श बाजपेयी सहित आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।
Tags
स्वास्थ्य समाचार