आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की हुई बैठक
सुल्तानपुर। आगामी त्यौहारों को शान्ति सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्यौहारों नवरात्रि, रमजान माह के दृष्टिगत, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि सभी को आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
Tags
विविध समाचार