जिला पूर्ति अधिकारी ने बल्दीराय व धनपतगंज में वितरित किए नए राशन कार्ड
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या द्वारा नए राशन कार्ड को लाभार्थियों में वितरित किया गया। बल्दीराय और धनपतगंज ब्लॉक में लगभग 2 दर्जन नए जारी राशन कार्ड को लाभार्थियों में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा तहसील बल्दीराय स्थित आपूर्ति कार्यालय में बुलाकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी माला कुमारी से माल्यार्पण कराके और पुरुषों का स्वयं माल्यार्पण करके सम्मानित करते हुए राशन कार्ड का वितरण किया गया। कार्ड धारकों को राशन कार्ड पर मिलने वाले अनुमन्य खाद्यान्न की मात्रा से अवगत भी कराया गया। इस अवसर पर बल्दीराय क्षेत्र के पत्रकार बंधु, अधिवक्ता बंधु, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रजनीश उपाध्यायपू, क्षेत्र पूर्ति निरीक्षक संतोष यादव, आपूर्ति लिपिक अरविंद पटेल मौजूद रहे। नए जारी किए गए राशन कार्ड को पाकर लाभार्थियों खुशी का माहौल देखा गया।
Tags
विविध समाचार