डीएम एवं एसपी ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन का किया निरीक्षण
बांदा। जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट एवं हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन किये जाने हेेतु मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज में इण्टरमीडिएट के मूल्यांकन के कार्य तथा डी0ए0वी0 इण्टर काॅलेज में हाईस्कूल की परिक्षाओं के मूल्याकंन कार्य हेतु की गयी व्यवस्थाओं का सघनता से निरीक्षण करते हुए मूल्याकंन केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दोनो विद्यालयों के स्ट्रांग रूम एवं मूल्याकंन कक्षों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरोें को संचालित रखने तथा मूल्याकंन कार्य में लगे प्रत्येक अध्यापकों का परिचय पत्र व ड्यूटी पत्र लगाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मूल्याकंन केन्द्र के अन्दर कोई भी मूल्याकंन में लगे कर्मचारी व अध्यापक एक बार अपनी ड्यूटी में प्रवेश के पश्चात बाहर नही जायेगें तथा सभी के मोबाइल फोन गेट में जमा कराये जाने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी निर्देश दिये कि विद्यालय के स्टाफ सहित सभी कर्मियों का परिचय पत्र व ड्यूटी पत्र जारी करें जो लगाकर ही अपनी ड्यूटी के दौरान उपस्थित रहेंगे। उन्होंने मूल्याकंन के दौरान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें लाइट व पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जिनकी ड्यूटी मूल्याकंन कार्य हेतु लगायी गयी है, उनके परिचय पत्र एवं मोेबाइल जमा कराने तथा चेकिंग के बाद ही अन्दर प्रवेश करने दें, इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मूल्याकंन केन्द्र में प्रवेश नही करने पाये। उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश के साथ सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होेंने मूल्याकंन केन्द्रों का ड्यूटी में लगे कर्मियों के प्रवेश के पश्चात गेट बन्द रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह, प्रधानाचार्य डी0ए0वी0 आनन्द कुमार, प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज मिथलेश कुमार पाण्डेय एवं सम्बन्धित स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार