बिछुआ काॅलेज में महिला स्वास्थ्य और पोषण आहार पर आयोजित हुई कार्यशाला
छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के सभागार में आम जनमानस में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार के द्वारा मनाएं जा रहे पोषक अनाज वर्ष के तहत महिला स्वास्थ्य एवं पोषण आहार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा के पोषण आहार विशेषज्ञ डाॅ कृति तिवारी, प्राचार्य डॉ आरपी यादव, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ पूजा तिवारी उपस्थित थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पोषण आहार विशेषज्ञ डॉ.कृति तिवारी ने विद्यार्थियों को पोषण आहार का दैनिक जीवन में महत्व बताते हुए प्रचुर मात्रा में पाएं जानें वाले पोषक तत्वों को अपनाने की सलाह दी। महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास के लिए अत्यधिक पोषक वाले तत्वों ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। व्यक्ति के शारीरिक विकास के लिए पोषण की महत्ता को अंगीकृत कर उससे होने वाले फायदे बताएं। विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जरिए उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। प्राचार्य डॉ आरपी यादव ने कार्यशाला आयोजन के पीछे छिपे उद्देश्यों को बताया। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ पूजा तिवारी ने महिला के स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषक तत्वों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.फरहत मंसूरी डॉ.अनिल कुमार अहिरवार, डॉ.संतोष उपाध्याय, शशि उईके, डॉ.अजीत डेहरिया, डॉ.सुनीता सोलंकी, मीना ठाकरे, डॉ.ज्योति राजोरिया, रामप्रकाश डेहरिया, डॉ.विवेक तिवारी, प्रदीप मालवीय, सूर्यकांत शुक्ला, डॉ.नोखेलाल साहू समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ.मनिता कौर विरदी व आभार डॉ.वैशाली गुप्ता ने किया।
Tags
शिक्षा समाचार