केवलारी युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, किसानों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिवनी। केवलारी विधानसभा क्षेत्र में जब से भाजपा सरकार आई है किसान चाहे खाद को लेकर हो या फसल बेचने को लेकर हो या अधिक बिजली बिलों का भार हो, पानी को लेकर किसान हमेशा परेशान रहा है। किसानो को समय पर पानी नहीं मिलने के कारण अधिकांश क्षेत्रो की फसले सूख गईं। युवाओं ने हमेशा जब जब विषम परिस्थिति आई है युवाओ ने आगे आकर बदला है। अब जरूरत है केवलारी विधानसभा के सभी युवाशक्ति एकजुट होकर परिवर्तन करना चाहती है ताकि मैं, किसान, युवा, बेरोजगार और विकास की गति को ले जा सके उक्ताषय के उद्गार युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्षन में पधारे भारी संख्या में युवाओ के संबोधन में पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि सूख गई फसलों का मुआवजा सर्वे कराकर किसानों को दिया जाये। 2021-22 में ओला वृष्टि हुई जिसमें गेहूँ की का नुकसान हुआ था जिसकी मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जावे। किसानो को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है उनके बिजली बिल माफ हों। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परिवार में आर्थिक बोझ बढ़ा है जिससे आमजन परेशान हैं। युवा कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में अन्य बातो के अलावा नगर पंचायत द्वारा चाँदनी चौक से मलारा रोड के बीच लगे बिजली खम्भे को लगाने एवं निकालने के कार्य की जाँच की जावे। युवा कांग्रेस द्वारा श्रीमान् महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानो की विभिन्न समस्यायों भीमगढ़ बांध मरम्मती करण एवं लाइनिंग कार्य कराने की मांग की गई है। देश एवं प्रदेश में खाद्य पदार्थो में महंगाई एवं युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है तथा बेरोजगारी अभिशाप बन गई है। इन सब बातों को लेकर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्षन के दौरान सैंकड़ों युवाओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक रजनीश हरवंश सिंह सभी युवाओं का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-प्रमोद मोदी, विधानसभा अध्यक्ष-नसीम कुरेेशी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष-विकास ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष- शुभम पटेल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष-सुरेन्द्र साहू, यूथ नगर अध्यक्ष-संदीप जंघेला, जिला महामंत्री-सुभाष बघेल, नगर अध्यक्ष-मनीष जैन, जनपद सदस्य-मुकेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष-दिलीप दुबे, जिला कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष ठाकुर सिघोंडी जिला कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष बंठी ठाकुर चंदनवाडा कला एवं चंदनवाडा से शमीद खान अर्जुन सिंह चौहान छोटू कुरैशी यशवंत मसूलकर अनिल चौहान घनश्याम यादव आकाश ठाकुर विकास मोनू नितेश राजेश शरद ठाकुर गोलू ठाकुर नारायण ठाकुर कली यादव जाकिर हुसैन फिरदोस खान ग्वारी सेक्टर अध्यक्ष पीरखान सिंघोडी जिला संगठन महामंत्री- रमाशंकर महोबिया के साथ-साथ अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।