वन कर्मियों की लापरवाही से कुरई जंगल के हजारों की तादाद में पेड़ पौधे जलकर खाक

वन कर्मियों की लापरवाही से कुरई जंगल के हजारों की तादाद में पेड़ पौधे जलकर खाक

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। विकासखंड बिछुआ  के अंतर्गत वन परीक्षेत्र सुरंगी बीट के, कुरई के जंगलों में भीषण आग लगी। मीडिया द्वारा जाकर देखा गया तो वहां कोई मौजूद नहीं रहा आग भयानक रूप से जलती रही। बुझाने वन विभाग के अधिकारी एक घण्टे बाद पहुंचे और जंगल एक घण्टे तक जलता रहा। उसके एक घण्टे बाद पता चला कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जंगल में लगी आग को देखते हुए कर्मचारियों द्वारा लग रहा है कि यह भी फाग खेलने में लगे हुए हैं। वहीं भीषण आग स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि कुरई के जंगल सुरंगी बीट वन क्षेत्र जो की विकास खण्ड बिछुआ के अंतर्गत आते हैं। इन जंगलों की देखभाल के लिए कई अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। इसके बावजूद भी जंगलों की देखरेख में खासी लापरवाही बरती जाती है। इस क्षेत्र के जंगलों से लकड़ी की कटाई, पेड़ों की कटाई आसानी से देखने को मिलती है जिसे रोकने के मामले में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गंभीर नजर नहीं आते हैं जिसकी वजह कुरई जंगल में लगी आग साबित कर रही है कि इस क्षेत्र के वन अमले को जंगल कि कोई परवाह नहीं है। आग निरंतर फैलती जा रही थी। इसके बाद कोई सुध नहीं ली गई थी। इन गर्मी के दिनों में जंगल में आग लगने की घटनाएं सुनने और देखने को मिलती है। जिसके चलते जंगल के अन्य पेड़ पौधे इसकी चपेट में आकर सैकड़ों की संख्या में जलकर राख हो गए और पक्षियों की जान भी चली गई। फिलहाल सुरंगी बीट के कुरई जंगलों में जो आग लगी है, उसे बुझाने की सख्त जरूरत थी। आग स्वतः ही लगी या लगाई गई इसका खुलासा तब ही हो पाएगा जब विभाग के अधिकारी इस आग को संज्ञान में लेंगे। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी क्या सुध लेते हैं या इसी तरह अपनी ऐसी ऑफिस में बैठकर कुंभकरण की नींद में सोते रहेंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال