अनियंत्रित पुलिस जीप की चपेट में घायल महिला ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
सुल्तानपुर। लंभुआ कस्बे में गुरुवार को अनियंत्रित पुलिस जीप चपेट में घायल महिला कुमकुम पत्नी संदीप की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। थाने पर पदस्थ चौकीदार किन परिस्थितियों में थाने से पुलिस जीप लेकर गया।मौतों के जिम्मेदार कौन-कौन हैं, यह जांच का विषय है। हालांकि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पूरे मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को भेजा था, लेकिन उनकी जांच की रिपोर्ट में क्या मिला, दोषी कौन है? दोषी के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है? थानाध्यक्ष लंभुआ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया घायल महिला इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक महिला के परिजनों से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर दोषी चौकीदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया पर चल रही खबर मृतक कुसुम की मौत की खबर सुनने के बाद सास की हार्ट अटैक से हुई मौत के बारे में बताया कि वह महिला मृतका के गांव की है। मृतका से कोई लेना देना नहीं है। मृतक बुजुर्ग महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी। बीमारी के कारण महिला की मौत हुई है।
Tags
अपराध समाचार