साधन सहकारी समिति नेवादा के सभापति पद पर जय बहादुर सिंह तो विनोद सिंह उपसभापति निर्विरोध चुने गए
सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लाक के साधन सहकारी समिति नेवादा के सभापति पद पर जय बहादुर सिंह व उपसभापति पद पर विनोद सिंह निर्विरोध चुने गए।साधन सहकारी समिति का शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ।चुनाव को लेकर साधन सहकारी समिति पर सुबह से ही चहल पहल रही। पूरे दिन प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र के बाहर जमा रहे। प्रत्याशियों के जीतने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। इस मौके पर चुनाव अधिकारी शिवराम, सचिव गणेश्वर, आरपी सिंह, भाजपा नेता दिलीप सिंह, चन्द्र नाथ पांडेय, पूर्व प्रधान नरेंद्र बहादुर सिंह, विजय सिंह व राजकरन शुक्ल आदि मौजूद रहे।