सिर पर चुनरी जुबान पर माता के जयकारे के साथ निकली पदयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
यात्रा में उमड़े श्रद्धालुओं ने चार किमी पदयात्रा का माता महाकाली माता मन्दिर को अर्पित की चुनर
छिंदवाड़ा। बिछुआ में चैत्र नवरात्रि के पावन पुर्व पर दो वर्षो से खेड़ापति माता मंदिर जाखावाडी में स्थित मां खेड़ापति वाली के दरबार से बिछुआ के माता महाकाली मंदिर में पूजा पाठ कर माता मन्दिर में लंबी चुनरी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। खेड़ापति मन्दिर समिति के द्वारा निकली चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ सुबह छः पर पूजन, अर्चना कर यात्रा में बैंड, बाजे डीजे और मधुर सुंदर झाकियां के साथ बिछुआ में आठ पर पहुंचकर अध्यक्ष एवम समिति सदस्य नारी शक्ति सहित अन्य ने माता को चुनरी अर्पित की। इस मौके पर नगरों के सेवाधारी एवम मातृ शक्ति ने रैली का पैर धोकर तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ शामिल होकर पुण्य लाभ लिया। भक्तो को पानी, फल भंडारा आदि वितरण किए गए राम मंदिर समिति ने फूलों की बरसा कर स्वागत किया।
Tags
विविध समाचार