बाइकों के आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रिफर
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बाइकों के आमने-सामने टकराने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कामतागंज बाजार का है, जहां दोपहर पेट्रोल पंप के पास आमने सामने आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली देहात थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी भदैया इलाज के लिए ले गई लेकिन सीएससी के डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दोनों घायलों में से एक घायल युवक की पहचान शैलेंद्र पुत्र राममिलन निवासी अभिया कला के रूप में की गई जबकि दूसरे युवक पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Tags
विविध समाचार