मोबाइल की मांग पूरी न होने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान
सुलतानपुर। बल्दीराय थाने की पुलिस चौकी पारा बाजार के गांव पूरे नजर हुसैन के जीतू पुत्र राम सजीवन वर्मा उम्र 18 वर्ष ने परिजनों से नए मोबाइल की मांग की। उसके भाई मनोज वर्मा ने कहा कि कल मोबाइल ले लिया जाएगा लेकिन युवक मोबाइल की ज़िद करने लगा। नाराज होकर उसने घर के अंदर कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली। आनन-फानन में परिजनों ने खिड़की तोड़कर जीतू को बाहर निकाला। इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बंद कमरे में पंखे के कुंडी के सहारे रस्सी से फांसी लगा ली। मृतक जीत्तू के बड़े भाई मनोज वर्मा ने बताया कि जित्तू नया मोबाइल मांग रहा था जिस पर मेरे लोगों द्वारा कहा गया आज रहने दो कल नया मोबाइल खरीद दिया जाएगा।इसी बात से नाराज जित्तू ने बंद कमरे में फांसी लगाकर लटक गया था। जब परिवार जन देखे तो कमरे की खिड़की तोड़कर जीतू को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृतक घोषित किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही कर रही है।
Tags
अपराध समाचार