नगर पंचायत पनियरा मे फल विक्रेता की स्कूटी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
महराजगंज। नगर पंचायत पनियारा में फल विक्रेता की। स्कूटी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बताते चलें कि फल विक्रेता राम आश्रय उम्र लगभग 60 वर्ष स्कूटी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा घायल फल विक्रेता को अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया बीआरडी मेडिकल कॉलेज रास्ते में मौत हो गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पनियरा पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस स्कूटी चालक को लिया हिरासत में आवश्यक कार्यवाही में जुटी। पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बा में रोड क्रॉस करते समय दुर्घटना हुई।
Tags
अपराध समाचार