एनसीसी कैडेटो ने निकाली नशा मुक्ति रैली
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में 24 एमपी एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा के तहत सीओ विवेक शुक्ला के निर्देशन व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव एवम आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय एनसीसी कैडेटों द्वारा बिछुआ नगर में पुलिस विभाग के सहयोग से नशा मुक्ति रैली निकाल कर लोगो को नशा न करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बिछुआ थाना प्रभारी अपूर्वा चौरसिया ने एनसीसी के कैडेट को नशे से दूर रहने की शिक्षा दी एवं नशा के कारण बढ़ रहे अपराधों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी अधिकारियों का योगदान रहाl लेफ्टिनेंट रघुवीर उईके ने जानकारी देते हुए बताया की एनसीसी अंडर ऑफिसर अविनाश, काजल कड़वे व एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही अपने आस पड़ोस में भी नशा मुक्ति के लिऐ लोगो को जागरूक करने का प्रण लिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक नीरज खंडागले, रामप्रकाश डेहरिया, दुजारी बोसम, मनीष पटेल का विशेष योगदान रहा।
Tags
विविध समाचार