प्रयागराज की बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के हत्यारों की गिरफ्तारी पर अब ढाई-ढाई लाख का इनाम
केएमबी संवाददाता
प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के 10 दिन बाद भी पुलिस हत्यारों से दूर है। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर अभी तक इनाम की राशि 50-50 हजार थी जो अब बढ़ाकर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए कर दी गई है। मालूम हो कि बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के पांच शूटरों पर 50-50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस शूटरों को गिरफ्तार करने में अभी तक नाकाम रही इसलिए इनाम की राशि बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक डी एस चौहान ने इनाम की राशि बढ़ाकर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपये कर दी है। हत्याकांड का अंजाम देने वाले जिन पांच शूटरों की पहचान हुई है उसमें अतीक अहमद का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर और अरमान हैं। हत्याकांड से जुड़े फुटेज में सभी का चेहरा दिख रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं। अपराधियों का ब्यौरा सभी जिलों के साथ साझा करते हुए छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर तलाशी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी इस चर्चित हत्याकांड के शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Tags
अपराध समाचार