हड़ताली बिजली कर्मियों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री का सख्त कार्यवाही किए जाने का ऐलान

हड़ताली बिजली कर्मियों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री का सख्त कार्यवाही किए जाने का ऐलान

केएमबी संवाददाता

लखनऊ। बिजली कर्मियों की हड़ताल से पूरे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासन के लाख दावों के बाद भी विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई है। इस संबंध में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हड़ताली बिजली कर्मचारियों को आगाह किया गया कि यदि समय रहते हड़ताली कर्मी वापस नहीं आते तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से नहीं रुकेगी। बिजली हड़ताल की स्थित से सीएम योगी को अवगत कराया गया। हाई कोर्ट ने सरकार को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। बिजली विभाग के 22 लोगो के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगो को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए है। कुछ बिजली कर्मियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। एस्मा के तहत कार्रवाई के साथ 6 लोगो को निलंबित कर उन्हें लखनऊ से बाहर सम्बद्ध करने के निर्देश दिए गए है। लगभग 1332 बिजली संविदा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर हजारों संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा। संविदा कर्मियों को 4 घंटे की शाम 6 बजे तक मोहलत दी जाती है। शाम 6 बजे तक ड्यूटी पर न लौटने वाले सभी संविदा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा। बर्खास्त संविदा कर्मियों की जगह पर प्रौद्योगिकी संस्थानों से जुड़े छात्रों की होगी नियुक्ति। पहले छात्रों को ट्रेनिंग और फिर की जाएगी उनकी संविदाकर्मी के रूप में तैनाती। सभी डीएम एसपी व कमिश्नर को धन्यवाद देता हूँ।  जनता को नही होनी चाहिए कोई तकलीफ़। एके शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक एमडी पर भी नाराजगी जताई, फिर पता चला कि पूरी रात एमडी भी जगकर कर रहे थे काम। कंट्रोल रूम की स्थापना कर लगातार उनका निरीक्षण किया जा रहा है। बिजली कर्मियों की हड़ताल पूरी असफल रही है। पहले उन्हें समझाना हमारा दायित्व है, नही मानेंगे तो कार्रवाई होगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال