आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सांगीपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक में हर्षोल्लास के साथ आगामी त्यौहारों को मनाए जाने की अपील
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा के निर्देश पर सांगीपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आगामी होली के त्यौहार एवं शबे बरात के पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के कोने-कोने से पहुंचे संभ्रांत व्यक्ति एवं ग्राम प्रधान व मुस्लिम धर्मगुरु और क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सभी वर्गों के संभ्रांत व्यक्ति पहुंचे। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को विश्वास दिलाया कि शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व मनाया जाय और लोगों से अपील किया कि रंग बिरंगी होली का पर्व एक दूसरे को भाईचारा के साथ गले लगा कर और मिठाई खिलाकर शुभकामना देने का त्यौहार है। नशे से दूर रहें, रंगो के महापर्व के त्यौहार को धूमधाम से मनाएं, पुलिस आप लोगों की सुरक्षा हेतु 24 घंटा तैनात है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से बनाएं और किसी को परेशान न करें और न ही किसी की चोरी से लकड़ी ले जाए। आपस में मिल बैठकर क्षेत्र के लोग एक दूसरे के सहयोग से होलिका दहन करें। पुराने गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को गले लगाने का त्यौहार होली है। एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हुए होली के पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाएं।
Tags
विविध समाचार