पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश व एक पुलिसकर्मी घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर
केएमबी ब्यूरो रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश एक पुलिसकर्मी घायल इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल। मामला जनपद के करौंदी कला थाना क्षेत्र का है जहां आज सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी करुणा शंकर उर्फ कामता पाठक व उसका साथी मोनू यादव लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल करौंदी कला थानाध्यक्ष अकरम खान मय पुलिस बल के अपराधियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गए। थानाध्यक्ष अकरम खान ने बताया थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास जब अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी किया तो अपराधी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे जिसमें एक पुलिसकर्मी गगनदीप साहनी घायल हो गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधी भी घायल हो गए। दोनों अपराधी जौनपुर के निवासी हैं। दोनों अपराधियों के ऊपर लूट सहित तमाम धाराओं में लगभग दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार