पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो का टायर फटने से एक की दर्दनाक मौत तो आठ घायल
byAdmin-
0
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो का टायर फटने से एक की दर्दनाक मौत तो आठ घायल
केएमबी जगन्नाथ मिश्र
सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस पर फर्राटा भर रही स्कार्पियो का पिछला टायर फटा।स्कार्पियो पर सवार नौ लोगों में एक युवक की मौत।आठ लोग हुए घायल।घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल।बल्दीराय के पारा बाजार का एक परिवार मार्केटिंग के लिए जा रहा था लखनऊ।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 35 पर हुई घटना।