बाइकों की भिड़ंत में दो युवक बुरी तरह घायल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
सुल्तानपुर। तेज रफ्तार का कहर बरपाया दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। थाना कुड़वार के भादहरा चौराहे की यह घटना है जिसमे दो युवक हुए बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों युवक मुड़वा सांडव के बताए जा रहे हैं।दोनों युवक सुल्तानपुर से घर के लिए वापस आ रहे थे तभी यह घटना हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस दोनो युवको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में इलाज के लिए भर्ती कराया।चिकित्सको ने दोनो युवको को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। दोनो युवको की पहचान धनपतगंज थाना क्षेत्र के सडाव गांव निवासी दीपक पुत्र ननकऊ व राजाराम पुत्र राम बहादुर के रूप में हुई।कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा बाजार के पास हुई दुर्घटना।
Tags
विविध समाचार