बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र की आवागमन सुविधा निरन्तर अच्छी हो रही है- सूर्य प्रताप शाही

बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र की आवागमन सुविधा निरन्तर अच्छी हो रही है- सूर्य प्रताप शाही

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला
   
बांदा। बुन्देलखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सभी का सामुहिक प्रयास जरूरी है। इस प्रयास से ही आर्थिक रोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। कृषि क्षेत्र की डीजीपी 30 प्रतिशत करने में सहभागिता जरूरी है। खेती का क्षेत्रफल बढाने से रोजगार के साथ साथ आम जनमानस की सम्मृद्वी बढेगी। भूगर्भ जल को संरक्षित करने का प्रयास भविष्य के लिये करना आवश्यक है। बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र में अन्य फसलो के साथ साथ केन बेतवा नदीयो के किनारे बॉस, केला एंव औषधिय फसलो कि खेती की सम्भावनाये प्रबल है। कृषि विश्वविद्यालय बाँदा कई क्षेत्रो मे अच्छा कार्य कर रहा है। इसके लिये कुलपति एवं यहा के वैज्ञानिको कि सराहना करता हू। विश्वविद्यालय परिसर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शूरू करना प्राथमिकता मे है। महाविद्यालय के खुलने से शिक्षा के साथ साथ पशुओ का ईलाज तथा अन्य सुविधाओ का लाभ यहा के जनता को मिलेगा। केन्द्र व राज्य सरकार बुन्देलखण्ड के विकास हेतु योजनाबद्व तरीके से काम कर रही है। बकरी पालन, भेड पालन, मूर्गी पालन तथा मधुमख्खी पालन कर अतिरिक्त आय पर ध्यान देना होगा। विश्वविद्यालय द्वारा प्रर्दशनी, वैज्ञानिक संवाद एवं किसान मेला कृषि के क्षेत्र मे तकनीकी विकास एवं जागरूकता लाने के लिये आयोजन किया जाता है। यह वकतव्य बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के 13स्थापना दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उ0प्र0 शासन सूर्य प्रताप शाही ने दिया। 13स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्राध्यापक, डा0 आर0के0 सिंह व सहायक प्राध्यापक, डा0 हितेश कुमार को उत्तम शोधकर्ता, सह प्राध्यापक डा0 ए0के0सिंह व सहायक प्राध्यापक, डा0 सी0एम0 सिंह को उत्तम शिक्षक, हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कि विभिन्न प्रतियोगिताओ मे विजय प्रतिभागियो को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे बाँदा चित्रकूट धाम मण्डल के सासंद आर0के0 सिंह पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र में मोटे अनाज को उत्पादित कर देश को आपूर्ति करने कि क्षमता है। विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में सराहनी कार्य कर रहा है। सभी वैज्ञानिक व कुलपति बधाई के पात्र है। हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में छात्रो से आहवान किया कि रोजगार चाहे किसी क्षेत्र मे करे परन्तु वो अपने गॉव में एक सफल कृषि मॉडल का विकास अवश्य करे। 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आने वाले समय में कोई भी छात्र बेरोजगार न रहे इसके लिये हम सभी का प्रयास है। विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के  उपाध्यक्ष, अयोध्या सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष, भाजपा संजय सिंह, निदेषक, एन.बी.आर.आई. लखनऊ डा0 अजीत कुमार शासनी, निदेषक, आई0आई0डब्लू0बी0आर0, करनाल डा0 ज्ञानेन्द्र सिंह, सदस्य, प्रबन्ध परिषद कृषि विश्वविद्यालय बाँदा, ममता मिश्रा, कुलसचिव, डा0 एस0 के0 सिंह, सम्मनित जन प्रतिनिधिगण, विश्वविद्यालय के अधिकारी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र छात्राये एवं किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा0 अजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे किया गया। मंच का संचालन डा0 धीरज मिश्रा एव डा0 सौरभ द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال