बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज प्रशासन ने चलाया बमबाज गुड्डू के घर पर बुलडोजर
केएमबी संवाददाता
प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में लगातार तीसरे दिन भी जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई हुई। उमेश पाल पर बम फेंकने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर को बुलडोजर से ढहा दिया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और प्रयागराज पुलिस की टीम द्वारा लगातार तीसरे दिन भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही।बमबाज गुड्डू के घर पर बुलडोजर चला कर उसके घर को जमींदोज कर दिया गया।
विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिला देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद प्रयागराज प्रशासन ने काम तेज कर दिया है। अतीक अहमद के करीबियों पर चुन-चुनकर कार्रवाई की जा रही है। मामले में जफर अहमद के बाद अब गुड्डू मुस्लिम के मकान पर भी बुलडोजर की कार्यवाही की गई। गुड्डू मुस्लिम के घर चकिया के कसारी-मसारी प्रयागराज में लगातार तीन दिन से बुलडोजर की कार्रवाई हुई। आरोप है कि उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू ही बमबाजी कर रहा था।उमेश पाल की बीती 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्त की है। मामले के कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। गुड्डू मुस्लिम भी उमेश पाल हत्याकांड का वांछित आरोपी है।
Tags
विविध समाचार