खेत से जानवर भगाने को लेकर हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
महाराजगंज। पनियरा थाना थाना क्षेत्र के राजौरा पंजूम में खेत से जानवर भगाने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक को गंभीर चोट आई है। वही पीड़ित पक्ष ने पनियरा पुलिस को कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। बता दें पनियरा थाना क्षेत्र के रजौड़ा पंजूम में खेत से छुट्टा जानवर भगाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हुआ विवाद हुआ जिसके बाद एक पक्ष के लोग इकट्ठा होकर दूसरे पक्ष के अकेले युवक को बेरहमी से पिटाई की। मारपीट में युवक समेत दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान पति भी को भी चोट आई है जबकि युवक अकेला था और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया। लेकिन ग्राम प्रधान पति ने खुद को घायल होने की एफआईआर दर्ज करवा कर युवक को गिरफ्तार करवा दिया। इतना ही नहीं पनियरा पुलिस ने भी घायल युवक का एक न सुना और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि युवक को गंभीर चोट आई है और मारपीट में युवक अकेला था तथा प्रधान पति के साथ दर्जनों लोग थे लेकिन पनियरा पुलिस ने एक तरफा ग्राम प्रधान की ओर से कार्यवाही की और युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस एक तरफा कार्यवाही की है और जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है उसी को जेल भेजा है जिसको लेकर लोगों में में भी आक्रोश है।
Tags
अपराध समाचार