चोरों के हौसले इस कदर है बुलंद कि रोडवेज बस को ही बनाया चोरी का शिकार
केएमबी जगन्नाथ मिश्र
सुल्तानपुर। जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने रोडवेज बस को ही निशाना बना लिया लेकिन बस को ले जाते समय सर्विस लेन पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। हादसे के चलते रोडवेज बस चोरी का असफल प्रयास हुआ। शातिर चोर बस को लावारिस हालत में छोड़कर भाग खड़े हुए। उक्त मामला बल्दीराय से सुल्तानपुर के बीच चलने वाली रोडवेज बस का है। शातिर चोर थानाक्षेत्र के बगल से बस लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते भाग रहे थे। सर्विस लेन पर रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। शातिर चोर एक्सीडेंटल बस को लावारिस छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर बल्दीराय पुलिस सक्रिय हो गयी। रोडवेज बस बल्दीराय थाने लाई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष बल्दीराय से बात की गई तो थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, मामले में जांच की जा रही है। पुलिस की सुरक्षा में रोडवेज बस लाई गई है, जो भी वैधानिक कार्रवाई आवश्यक होगी अमल में लाई जाएगी।
Tags
अपराध समाचार