प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में लाखों की सरकारी भूमि पर हो रहा है अवैध कब्जा

प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में लाखों की सरकारी भूमि पर हो रहा है अवैध कब्जा

केएमबी अजय डेहरिया

 छिंदवाड़ा। प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में लाखों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के समय से ही महा अतिक्रमण के साथ साथ बेखौफ निर्माण कार्य जारी है।दमुआ नगर पालिका से महज 50 मीटर की दूरी पर नगरपालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बेखौफ निर्माण कार्य किया जा रहा है। मिली जानकरी के अनुसार कब्जा धारी द्वारा प्रशासनिक अमले को मोटी रकम दी गई है जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। कब्जा धारी के द्वारा सरकारी भूमि पर ऊंची ऊंची बाउंड्री वॉल बनवाया जा रहा है जिसकी जानकारी प्रशासनिक अमले को होने के बावजूद भी प्रशासनिक अमला कब्जे धारी पर कार्यवाही नहीं कर रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में बिना नगरपालिका की अनुमति के प्रचार प्रसार के झंडे तक नहीं लगाए जा सकते ऐसे में अवैध कब्जा धारी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कुल लगभग 125 स्क्वायर फीट की जमीन पर 12 फिट की ऊंची बाउंड्री वॉल बनवाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कब्जे धारी द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। प्रशासनिक अमला उस वक्त महादेव मेले की तैयारी में लगा हुआ था जिसके चलते कब्जेधारी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कब्जेधारी के हौसले इतने बुलंद है कि हाल ही में भी उसके द्वारा शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। कब्जेधारी को प्रशासनिक अमले, सरकारी अधिकारियों का किसी भी प्रकार का कोई ख़ौफ़ नहीं है। इससे साफ होता है कि कहीं न कहीं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के लिए पूरा प्रशासनिक अमला कब्जेधारी के साथ है, जिसे प्रशासनिक अधिकारी किसी भी तरह से रोकना नहीं चाहते हैं। जिस सरकारी भूमि पर कब्जा धारी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है उतनी पूरी भूमि पर कम से कम 10 ऐसे गरीबों और असहाय लोगो को प्रधानमंत्री आवास के लिए पट्टा दिया जा सकता है जिनसे वे अपना पूरा जीवन गुजर बसर कर सकें। लेकिन इन सब परिस्थितियों को जानते हुए भी प्रशासन द्वारा किसी एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस तरह की घटना यह साबित करती है कि भ्रष्टाचार किस तरह अपनी चरम स्थिति पर पहुंच गया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال