बिजली कर्मियों की हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर का सख्त संदेश
सुल्तानपुर। बिजली कर्मियों की चल रही हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी जगजीत कौर ने सख्त संदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं उनके द्वारा यदि काम कर रहे कर्मचारियों को हतोत्साहित किया गया तो ऐसे बिजली कर्मियों के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी बर्खास्तगी भी की जाएगी।जिलाधिकारी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सतर्क है। जहां भी किसी भी प्रकार की बिजली के आपूर्ति के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो उसके निराकरण का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हड़ताल के दौरान काम कर रहे बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए लेखपाल एवं पुलिस तैनात किए गए हैं ताकि ऐसे काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा की जा सके।
Tags
विविध समाचार