होली त्यौहार पर एसडीएम, सीओ एवं थानाध्यक्ष की कड़ी नजर, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
बल्दीराय सुलतानपुर। आपसी भाईचारे एवं मेल मिलाप एक दूसरे से अदावत भूलने वाला रंगों का त्योहार होली के पर्व पर लोगों ने उत्साह पूर्वक होली त्यौहार मनाया जा रहा है। जहां तक प्रशासन की बात रही तहसील प्रशासन अमला लगातार क्षेत्र में दौरा कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद की अपील कर रहा है और होली त्यौहार के मुबारकबाद देते हुए सभी को आपस में भाईचारा बनाए रखने के लिए हिदायत भी दे रहा है। एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बल्दीराय वल्लीपुर इब्राहिमपुर इसौली अरवल देहली बाजा, बघौना, बहुरावां आदि क्षेत्र का दौराकर होली पर्व पर चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के लिए मातहत कर्मचारियों को मुस्तैदी बनाए रखने के लिए हिदायत दी। क्षेत्राधिकारी रमेश ने क्षेत्र का दौराकर हुड़दंगियों एवं उपद्रवियों सख्त संदेश देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा कोई अराजकता पैदा की जाती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा और लोगों से अपील किया कि होली के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ आपस में मनाए। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र का दौरा कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम लगाकर प्रशासन अमला के साथ मुस्तैदी से डटे रहे। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
Tags
विविध समाचार