होली के दिन घटी हृदय विदारक घटना के परिजन को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दी शोक सांत्वना
सुल्तानपुर। विगत होली के दिन जनपद में हृदय विदारक घटना के तहत सीताकुंड घाट पर जनपद के व्यवसायी परिवार से संबंधित 4 नव युवकों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी, इस दुखद घटना के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मालवीय एवं अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त की, जिसमें अमित साहू प्रोपराइटर "रामप्रसाद मिष्ठान भंडार" शास्त्री नगर की इसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उनके परिवार से मिले ताकि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उन्हें सरकार द्वारा GST विभाग से दस लाख की मदद दिलवा सके किंतु अफसोस उनके द्वारा जीएसटी नहीं लिया गया था, यह बहुत ही दुख की बात है। आज यदि उन्होंने जीएसटी लिया होता तो उनके परिवार को भरण पोषण हेतु जीएसटी विभाग से दस लाख का अनुदान मिल जाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सभी छोटे बड़े व्यापारियों से अपील करता है कि सभी व्यवसाई चाहे वह छोटा व्यवसाय करता हो चाहे वह बड़ा व्यवसाय करता हो सभी लोग जीएसटी में रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं यह आपके एवं आपके परिवार के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। इस मौके पर विजय कसौधन, अंकित अग्रहरि, अरविंद पांडेय गिरधर गोपाल, अंबरीश मिश्रा आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार