नगर निकाय चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक हुई संपन्न
सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आर.ओ. व ए.आर.ओ. व अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सभी मतदेय स्थलों, स्ट्रांगरूम, काउन्टिंग हाल, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टियों के रूकने की व्यवस्था साफ-सफाई, दिव्यांग मतदाताओं के लिये सुविधा का निरीक्षण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष मतदान हेतु सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि सभी आर.ओ. व ए.आर.ओ. की ट्रेनिंग समय से पहले करा ली जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों में सौन्दर्यीकरण करायें। उन्होंने कहा कि सभी नगर क्षेत्रों में हाॅट बाजार, वाल पेन्टिंग, चैक-चैराहों का सौन्दर्यीकरण, रोडो के किनारे तिरंगा लाइट सहित आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार