सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
प्रतापगढ़। सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय नेवादा के प्रांगण में बुधवार को वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने फीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री सरस्वती वंदना, देश भक्ति गानों व शब्द गायन से समारोह का आगाज करते हुए लोगों का मन मोह लिया। स्किट में दर्शाया कि हमारे हीरो स्पाइडरमैन छोटा भीम तो हैं लेकिन असली हीरो हमारे माता-पिता ही हैं जो उनकी हर चाहत को पूरा करते हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि शिक्षा मानव की तीसरी आंख है। उन्होंने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में आगे रह सके। वहीं विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र पाल ने कहा कि वार्षिक समारोह के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति जोड़ना है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होती हैं। पूरे कार्यक्रम का संचालन अनूप सिंह व अध्यक्षता प्रदीप पाल ने किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि लवकेश गुप्ता, अपना दल एस युवा मंच जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र सरोज, जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज, विजय पटेल, राजेंद्र पासी आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार