होली के पावन अवसर पर बेल्हा के रंग में सराबोर होगी रूसी दुल्हन
प्रतापगढ़। होली का पावन पर्व शुरू हो चुका है इस अवसर पर बाजारों में धूम मची हुई है। लोग होली के पर्व को खास बनाने के लिए अपनी-अपनी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। होली का यह पर्व रशियन दुल्हन के लिए कुछ खास ही होगा। रशियन दुल्हन की होली इस बार खास होगी क्योंकि उसकी ससुराल में पहली होली होगी। इसको लेकर परिवार और उसमें काफी उत्साह है। रशियन दुल्हन अपने पति के साथ बाजार में रंग खरीदने निकली तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
Tags
विविध समाचार