थाने की अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से आधा दर्जन राहगीर हुए घायल
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। तेज रफ्तार से जा रही पुलिस जीप ने अनियंत्रित हो रोड के किनारे खड़ी गाड़ियों में मारी टक्कर। मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के लंभुआ बाजार का जहां आज गुरुवार की सुबह थाने की जीप अनियंत्रित होकर रोड पर खाली गाड़ियों से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने बताया जिसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि जीप की चपेट में गाड़ियों के साथ-साथ लगभग आधा दर्जन राहगीर भी आ गए। अनियंत्रित जीप की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लंभुआ भेजा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ शिवाकांत त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल मैं मौके कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव में ड्यूटी पर हूं। इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, तत्काल थाने पहुंच रहा हूं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने की सरकारी जीप प्राइवेट ड्राइवर चला रहा था, जिसकी गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई भी की है। फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
Tags
विविध समाचार