मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में कन्वर्जेन्स विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शासन द्वारा स्वीकृत कुल आगनबाडी केन्द्र भवन, आगनबाडी केन्द्रो का अपग्रेडेशन तथा विद्युतीकरण, एनआरसी में बच्चों के संदर्भन, पोषण वाटिका, आदर्श आगनबाडी केन्द्रों पर समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 12 नये आगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण हो रहा है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा इसी प्रकार पुराने 04 आगनबाडी की की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है आगनबाडी केन्द्रों विद्युतीकरण का कार्य भी किया जाना है। माह फरवरी में एनआरसी में 17 सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा एनआरसी में और अधिक बच्चों को भर्ती कराकर स्वस्थ बनाने हेतु निर्देश दिया गया तथा अवगत कराया गया कि दिनांक 20 मार्च से 03 अप्रैल तक पोषण पखवाडा आयोजित होना है भारत सरकार के निर्देश के क्रम में इस वर्ष भी 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाडा अयोजित किया जाना है। वर्ष 2023 अन्र्तराष्ट्रीय "मिलेट ईयर‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है जिसके क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत समक्ष आगनबाडी एवं पोषण 2.0 के निर्देशों में ‘‘मिलेट ईयर‘‘ (मोटा अनाज) के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु जनसामान्य को प्रोत्साहित एवं जागरूक किये जाने की अपेक्षा की गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال